ये भी विदाई और वो भी विदाईबेटी की विदाई चाहे राजस्थान के किसी गांव से हो या दिल्ली के किसी पांच सितारा होटल से, बेटी बैलगाड़ी में विदा हो या बी.एम.डब्ल्यू कार में, बाराती हाई प्रोफाइल हो या ठेठ ग्रामीण, यह सब आदमी की हैसियत का मुजायरा है। शादी के रंग-ढंग अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन इन सब में एक समान बात होती है, वह है बेटी का बाप। विदाई पर गांव का रामलाल भी रोता है तो दिल्ली का सुनील भी। दोनों की मनोदशा भी एक जैसी, बेटी की शादी के बोझ से यह भी मुक्त हुआ और वह भी।अभी 29 नवंबर को दिल्ली में हमारे एक मित्र सुनील की बेटी की शादी में जाना हुआ। इस शादी ने मेरे अब तक की शादियों के अनुभवों को अपडेट कर दिया। कम मेहमान लेकिन उम्मीद से ज्यादा इंतजाम। खाने में पांच सौ से अधिक लजीज व्यजंन। स्वर्ग जैसी अनुभूति कराने वाला वर-वधू का सुसज्जित स्टेज। खाने-पीने की शाही व्यव्स्था। कहां क्या खाएं, इसका डिस्पले भी एल.सी.डी टीवी से हो रहा था। विभिन्न वैरायटी की आइसक्रीम, हर फ्लेवर का दूध, राजस्थानी, पंजाबी, साउथ इंडियन से लेकर इटेलियन व्यंजन मौजूद थे। मैंने रात को देखा, हर स्टॉल पर खाना इतना बच गया कि कोई खाने वाला नहीं था। सुनील ने बेटी को क्या नहीं दिया। ओडी कार से लेकर सबकुछ, दे भी क्यों नहीं दामाद किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में बड़े ओहदे पर है। अंत में विदाई की बेला आई तो सुनील और उसका परिवार फूट-फूट कर रो रहा था। इधर 2 दिसंबर को मेरे गांव में रामलाल की बेटी की शादी हुई। पता चला कहीं से जुगाड़ कर ढाई लाख जमा किए और मेहमान आए 2 हजार से ज्यादा। खाने में गेहूं के दलिए से बनी लापसी-कड़ी और कड़ाही की पूçड़या। दहेज के नाम पर पीतल के बर्तन एक लोहे की पेटी और मंूज की रस्सी से गूंथा हुआ एक पलंग। मेहमानों की खातिरदारी में कोई केटर्स या वेटर्स नहीं। घर के रिश्तेदार ही बारातियों को पंगत में बिठाकर परोसगारी कर रहे थे। विदाई की बेला आई तो रामलाल फूट पड़ा। बेटी के गले लग कर ऐसे रो रहा था, जैसे वो वापस कभी मिलेगी ही नहीं।शादियों के ये दो अनुभव मेरे मानस पटल पर खासा असर छोड़ गए। मैंने महसूस किया शादी में इंतजाम हैसियत के मुताबिक होते हैं, लेकिन बेटी के बाप का दिल एक ही होता है। चाहे वह कोई भी हो। दिल्ली में केटर्स और वेटर्स की व्यवस्था और गांव में रिश्तेदारों के हाथों की मीठी मनुहार। फर्क जगह और हैसियत का है।सामाजिक व्यवस्था के इस ताने-बाने में सुनील हैसियत नहीं दिखाए तो क्या करें ? और उधर रामलाल उधार लेकर बेटी के हाथ पीले नहीं करें तो क्या करें? मैं कहना यह चाहता हूं कि जितना खाना महानगरों की शादियों में बच जाता है, उसे बचा लें तो शायद किसी रामलाल को शादी के लिए उधार लेना न पड़े।अंत में एक बात और क्या फर्क पड़ता है बेटी की विदाई ट्रेक्टर की ट्राली से हो या बी.एम. डब्ल्यू कार से। एक चिड़िया यहां से भी उड़ी और एक वहां से भी.
संस्मरण मेरी बेटी की शादी 14 फरवरी, 2009 को हुई। उस वक्त हमारे मित्र कीर्ति राणा के जेहन में उनकी बेटी क्वतनूं थी जो मेरी बेटी की विदाई में अपनी बेटी की विदाई का एहसास कर रहे थे। उन्होंने दो कविताएं मुझे लिख भेजी पढ़े इन्हे
एक
बेटी को विदा करते वक्त
मां-बाप ने सिर पर हाथ फेरा
आंसुओं के साथ डोली में बिठा दिया।
संस्कारों, ममता व मर्यादा की पोटली
जीते जी कर दिया
देह-दान
हो गया
कन्यादान
दो
यहाँ वहां आंगन में फूदकती रहती थी
चिड़कली
आज लग गई है
हल्दी और मेहंदी
पहन लिए है लाज के गहने
बस फुर्र होने को है
नैन कटोरी से छलकता रहेगा पानी
छठे चौमासे ही सुनाई
देगी चिड़कली की चीं-चीं।
Tuesday, December 8, 2009
Wednesday, November 25, 2009
सच का आनंद
कुछ लोग इतनी सफाई से झूठ बोलते है कि वह सुनने वाले को सच जैसा लगता है और कुछ लोग लाख सच बोले पर उन पर भरोसा नहीं होता, इसे आप चाहे तो इसे कला समझें या सुनने वाले की कमजोरी या फिर होशियारी। दरअसल यह पूरा खेल एक माइंड सेट का है। हमारे दिमाग में अलग-अलग लोगों की अलग-अलग छवियां है यानि हम बात सुनने से पहले धारणा बना लेते है कि अगला सच बोलेगा या झूठ, इसी तय फार्मूलें पर हम उसकी बात सुनते है और तय कर लेते है कि यह झूठ बोल रहा है या सच। एक सच यह भी है कि हम भी झूठ सुनने बोलने के आदि है क्योंकि हमने स्वीकार कर लिया है कि 'सब चलता' है।
खुजराहों से जाकर फं्र ास में जा बसे हमारे एक दोस्त सुरेन्द्र गुप्ता से पिछले सप्ताह जोधपुर में मुलाकात हुई वे हैण्डीक्राट बिजनेस के सिलसिले में जोधपुर आते रहते है। गुप्ता के साथ
फ्र ांस मूल का एक कपल ाी उनके साथ था। मैं उनका जिक्र इसलिए कर रहा हंू कि इसका सच्चाई से गहरा रिश्ता है। कभी सुरेन्द्र गुप्ता खुजराहों में टूरिस्ट गाइड थे, उनकी भारत भ्रमण पर आई फ्रेंच लड़की क्वओलविनं से आंखें चार हुई और अततज् सुरेन्द्र ने उस लड़की से शादी कर ली और खुद फ्र ांस जाकर बस गए। सुरेन्द्र चूंकि हमारे मुल्क से गए उन्हें फ्र ांस के पारदर्शी सोच में ढलने में बरस लग गए। फ्रांस में झूठ का कोई स्थान नहीं है क्योंकि वहां कोई क्वबंदिशं नहीं है यानि एक बिदांस और आजाद मुल्क है। पति पत्नी को अपनी गलती बताने में हिचक नहीं करता तो बेटा बाप को अपनी प्रेम कहानी दोस्त की तरह सुना देता है। सुरेन्द्र चूंकि गए हिन्दुस्तान से ही थे, 10 साल के दापत्य जीवन के बाद वहां उनकी पत्नी की सहेली उनके जीवन में आ गई, यह बात कहीं से सुरेन्द्र की पत्नी ओलविन को मालूम चली, इस बीच सुरेन्द्र भारत आ चुके थे, मैने दोनों पति-पत्नी को फोन पर झगड़ते देखा, जब तक सुरेन्द्र ने सच स्वीकार नहीं किया, झगड़ा शांत नहीं हुआ। फ्र ांस जैसे पारदर्शी देश में झूठ बोलने का कोई मतलब नहीं था फिर भी सुरेन्द्र ने झूठ बोला और अततज् सच बोलने में उसे भलाई नजर आई। सच बोलने के लिए वहीं पर बैठे दूसरे फे्रंच कपल ने उसे हिमत बंधाई, सच बोल कर सुरेन्द्र ने राहत महसूस की उसका चेहरा बता रहा था जैसे उसके सिर से कोई बोझ उतर गया। पत्नी ने उसे सच बोलने पर माफ भी कर दिया।
इस पूरी सच्चाई का सार यह है कि सच बोलने का अपना आनंद है और झूठ बोलने का मतलब बेवजह का तनाव। फ्रांस में पारदर्शी संस्कृ ति है तो आदमी झूठ क्यों बोलेगा, हमारे यहां ाी सच बोलने पर पांबदी नहीं है लेकिन झूठ बोलने की आजादी जरूर है। जरा सोचंे, सच बोलने के कितने सुख है और झूठ बोलने के कितने दुख। निष्कर्ष यह है कि सच बोलने से जब तक किसी का जान नहीं जा रही हो तब तक सच बोलना चाहिए। आज से ही सच का साथ दें। तकलीफ तो होगी लेकिन आप अपने आप मेें किसी महात्मा के दर्शन करेंगे और खुद को हल्का महसूस करेंगे।
खुजराहों से जाकर फं्र ास में जा बसे हमारे एक दोस्त सुरेन्द्र गुप्ता से पिछले सप्ताह जोधपुर में मुलाकात हुई वे हैण्डीक्राट बिजनेस के सिलसिले में जोधपुर आते रहते है। गुप्ता के साथ
फ्र ांस मूल का एक कपल ाी उनके साथ था। मैं उनका जिक्र इसलिए कर रहा हंू कि इसका सच्चाई से गहरा रिश्ता है। कभी सुरेन्द्र गुप्ता खुजराहों में टूरिस्ट गाइड थे, उनकी भारत भ्रमण पर आई फ्रेंच लड़की क्वओलविनं से आंखें चार हुई और अततज् सुरेन्द्र ने उस लड़की से शादी कर ली और खुद फ्र ांस जाकर बस गए। सुरेन्द्र चूंकि हमारे मुल्क से गए उन्हें फ्र ांस के पारदर्शी सोच में ढलने में बरस लग गए। फ्रांस में झूठ का कोई स्थान नहीं है क्योंकि वहां कोई क्वबंदिशं नहीं है यानि एक बिदांस और आजाद मुल्क है। पति पत्नी को अपनी गलती बताने में हिचक नहीं करता तो बेटा बाप को अपनी प्रेम कहानी दोस्त की तरह सुना देता है। सुरेन्द्र चूंकि गए हिन्दुस्तान से ही थे, 10 साल के दापत्य जीवन के बाद वहां उनकी पत्नी की सहेली उनके जीवन में आ गई, यह बात कहीं से सुरेन्द्र की पत्नी ओलविन को मालूम चली, इस बीच सुरेन्द्र भारत आ चुके थे, मैने दोनों पति-पत्नी को फोन पर झगड़ते देखा, जब तक सुरेन्द्र ने सच स्वीकार नहीं किया, झगड़ा शांत नहीं हुआ। फ्र ांस जैसे पारदर्शी देश में झूठ बोलने का कोई मतलब नहीं था फिर भी सुरेन्द्र ने झूठ बोला और अततज् सच बोलने में उसे भलाई नजर आई। सच बोलने के लिए वहीं पर बैठे दूसरे फे्रंच कपल ने उसे हिमत बंधाई, सच बोल कर सुरेन्द्र ने राहत महसूस की उसका चेहरा बता रहा था जैसे उसके सिर से कोई बोझ उतर गया। पत्नी ने उसे सच बोलने पर माफ भी कर दिया।
इस पूरी सच्चाई का सार यह है कि सच बोलने का अपना आनंद है और झूठ बोलने का मतलब बेवजह का तनाव। फ्रांस में पारदर्शी संस्कृ ति है तो आदमी झूठ क्यों बोलेगा, हमारे यहां ाी सच बोलने पर पांबदी नहीं है लेकिन झूठ बोलने की आजादी जरूर है। जरा सोचंे, सच बोलने के कितने सुख है और झूठ बोलने के कितने दुख। निष्कर्ष यह है कि सच बोलने से जब तक किसी का जान नहीं जा रही हो तब तक सच बोलना चाहिए। आज से ही सच का साथ दें। तकलीफ तो होगी लेकिन आप अपने आप मेें किसी महात्मा के दर्शन करेंगे और खुद को हल्का महसूस करेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)